मंगलवार, 15 दिसंबर 2009

इंडिया श्रीलंका one डे 15-12-२००९ कमाल का match

भाई क्या मैच था राजकोट के मैदान का । ४१३ रनों का पहाड़ जैसा स्कोर और उस पर श्रीलंका का ज़बरदस्त पीछा । अपना तो दिल ही बैठ गया। हर पल ऐसा लगा जैसे की इंडिया अब गया की तब गया। चार चार कैत्च छोड़ कर भी जीत जाना वाकई किसी चमत्कार से कम नहीं था। खैर जीत तो जीत है चाहे तीन रन से हो या फिर पचास से। धोनी के धुरंधरों को जानदार शानदार बधाई । मुबारकबाद । बस इतना ही कहना है की लगे रहो मुन्नाभाई.

11 टिप्‍पणियां:

  1. Match ke antme raungate khade kar diye the...Bharatwasiyon ko badhayi ho!

    Aapka swagat hai!

    जवाब देंहटाएं
  2. हिंदी ब्लाग लेखन के लिए स्वागत और बधाई
    कृपया अन्य ब्लॉगों को भी पढें और अपनी टिप्पणियां दें

    कृपया वर्ड-वेरिफिकेशन हटा लीजिये
    वर्ड वेरीफिकेशन हटाने के लिए:
    डैशबोर्ड>सेटिंग्स>कमेन्टस>Show word verification for comments?>
    इसमें ’नो’ का विकल्प चुन लें..बस हो गया..कितना सरल है न हटाना
    और उतना ही मुश्किल-इसे भरना!! यकीन मानिये

    जवाब देंहटाएं
  3. हिंदी ब्लाग लेखन के लिए स्वागत और बधाई। मेरे ब्लोग पर आपका स्वागत है।

    जवाब देंहटाएं
  4. india team kee yahi to khoobi hai janaab.
    ektarfa match ko bhi gajab ka romanchak bana dete hain.:)


    ★☆★☆★☆★☆★☆★☆★☆★
    प्रत्येक बुधवार रात्रि 7.00 बजे बनिए
    चैम्पियन C.M. Quiz में

    ★☆★☆★☆★☆★☆★☆★☆★
    क्रियेटिव मंच

    जवाब देंहटाएं
  5. कृपया वर्ड वैरिफिकेशन की उबाऊ प्रक्रिया हटा दें !
    यूँ लगता है मानो शुभेच्छा का भी सार्टिफिकेट माँगा जा रहा हो ।

    बहुत ही आसान तरीका :-
    ब्लॉग के डेशबोर्ड पर जाएँ > सेटिंग पर क्लिक करें > कमेंट्स पर क्लिक करें >
    शो वर्ड वैरिफिकेशन फार कमेंट्स > यहाँ दो आप्शन होंगे 'यस' और 'नो' बस आप "नो" पर टिक
    कर दें >नीचे जाकर सेव सेटिंग्स कर दें !

    देखा ***** कितना आसान ***** हो गया !

    जवाब देंहटाएं